लखनऊ। अल्लु नगर मुर्गी फार्म के पास दो अज्ञात बाइक सवार सड़क किनारे एक नवजात बालिका छोड़ कर भागे जिसकी उम्र लगभग 3-4 दिन है । पास में काम कर रही जनसामान्य महिला शांति ने यह घटना देखी और उसने 112 पर सूचना दी । पुलिस गश्त संख्या 122 पर सवार कांस्टेबल सूरज और जयपाल ने बच्ची को लिया जिसके उपरांत डी.सी.पी नॉर्थ देवेंदर कुमार पाण्डे ए.डी.सी.पी प्राची सिंह, ए.सी.पी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चंदकांत और महिला आरक्षी प्रियंका ने बच्ची को अपनी अभिरक्षा मे लिया और चाइल्डलाइन को सूचित किया । तत्पश्चात चाइल्ड लाइन के सदस्य बृजेन्द्र शर्मा, अनीता त्रिपाठी मौके पर गए और सम्बन्धित थाने की मदद से बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया ।
नवजात बालिका को मेडिकल के लिए झलकारी बाई महिला चिकित्सालय अस्पताल मे दिखाया गया । डॉक्टर के अनुसार बालिका अभी स्वस्थ है । जिसकी जानकारी सी.डब्लू.सी अध्यक्ष श्री रावेंदर सिंह जादौन को दी गयी सी.डब्लू.सी के आदेशानुसार नवजात बच्ची को राजकीय बाल गृह शिशु में आश्रय दिलाया गया।