Home / उत्तर प्रदेश / कल्याणपुर में होगी दो दिवसीय रामलीला

कल्याणपुर में होगी दो दिवसीय रामलीला

लखनऊ। श्री रामलीला समिति कल्याणपुर लखनऊ द्वारा आम सभा की बैठक में निर्णय लिया गया है कि रामलीला मंचन की परम्पराओं को बनाये रखने हेतु कोविड-19 की सम्भावना को दृश्टिगत रखते हुए केवल 14 व 15 अक्टूबर 2021 को सांय 7ः00 बजे से दो दिन की रामलीला का आयोजन कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए यू0ट्यूब के माध्यम से भी सीधा लाइव प्रसारण श्री रामलीला मैदान षिवानी बिहार, कल्याणपुर में विगत 19 वर्शो की भाॅति किया जायेगा तथा दिनांक 01 सितम्बर 2021 से रामलीला का पूर्वाभ्यास किया जायेगा।

श्री रामलीला समिति कल्याणपुर लखनऊ के महामंत्री मुकेष चन्द्र जोषी ने बताया कि कोविड से पूर्व समिति द्वारा छः दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाता था। विगत वर्ष भी केवल एक दिन की रामलीला का आयोजन किया गया था। समिति द्वारा विगत 19 वर्षो से रामलीला कराने के पष्चात् अवषेष धनराषि से राम भवन में राम दरबार की स्थापना तथा रामजानकी भवन की भी स्थापना की गयी है। प्रत्येक मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन पंडित श्री भुवन चन्द्र जोषी तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है। क्षेत्र की जनता का भी आपार सहयोग समिति को लगातार मिलता है। आम सभा की बैठक अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता, सभा अध्यक्ष  जी.एस. चैहान, सरंक्षक रमेष चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष-श्रीमतीषषि जोषी, सांस्कृतिक मंत्री  कैलाष चन्द्र पाण्डेय, संगठन मंत्री-गोविन्द सिंह चैहान, भाष्कर चन्द्र काण्डपाल, प्रचार मंत्री-एम.एस. बिष्ट, गोपाल बनौला आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन महामंत्री मुकेष चन्द्र जोषी ने किया, कोषाध्यक्ष कौषल चन्द्र पाण्डेय ने विगत वर्ष व्यय हुई धनराषि का आय-व्ययक आम सभा के सामने रखा तथा दिनांक 01 सितम्बर 2021 से घर-घर जा कर रामलीला महोत्सव हेतु आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जायेगा। रामलीला आयोजन के लिए गोपाल दत्त जोशी एवं कैलाश चंद पांडे सांस्कृतिक मंत्री के निर्देशन में रिहर्सल जारी है।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...