Home / उत्तर प्रदेश / CM कल जिस कार्यक्रम में जाएंगे बाराबंकी उसी कार्यक्रम स्थल की सड़क खस्ताहाल, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

CM कल जिस कार्यक्रम में जाएंगे बाराबंकी उसी कार्यक्रम स्थल की सड़क खस्ताहाल, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

लखनऊ। कल का दिन जिला बाराबंकी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बाराबंकी जिले के हरख इंटर कालेज में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रहे हैं वहीं बाराबंकी जिले के अधिकारी उनके इस अभियान को पलीता लगाने पर उतारू हैं।

असल में जिस हरख इंटर कालेज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है वहां से लेकर थाना जैदपुर तक जाने वाले मुख्य सड़क का बेहद बुरा हाल है। रास्ते भर में इतने गड्ढे हैं की आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है।

आलम ये है कि कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती और पिछले कई सालों से सड़क ऐसे ही जर्जर पड़ी हुई है।

मरम्मत के नाम पर जो पैच वर्क होता है वो मुश्किल से हफ्ता भर ही चल पाता है, उसके बाद फिर वही हाल।

इस मार्ग से सटे गांव के लोगों का कहना हैै कि

“यदि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान ले लें तो सालों से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क के दिन भी बहुर जाएंगे और हमारे लिए आसानी हो जाएगी।”

अभी कुछ दिन पहले भी सवारी ले जा रहा एक टेंपो इन गड्ढों की वजह से पलट गया था जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में से एक लड़की का पैर भी कई जगह से फ्रैक्चर हो गया था।

 

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...