Home / उत्तर प्रदेश / UP बोर्ड मदरसा के नतीजों पर सामने आई ये बड़ी अपडेट

UP बोर्ड मदरसा के नतीजों पर सामने आई ये बड़ी अपडेट

यूपी बोर्ड मदरसा नतीजों के संबंध में बड़ी अपडेट सामने आई है। इसके अनुसार मदरसा बोर्ड की सेकेंड्री (मुंशी मोलवी) और सीनियर सेकेंड्री (आलिम) की परीक्षाओं के नतीजे अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है। ऐसे में रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की जांच कर सकते हैं।

कोविड- 19 संक्रमण की दूसरी लहर अप्रैल में आने के चलते सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित अन्य राज्यों के साथ-साथ मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थी। छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर प्रमोट किया जाएगा। सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूपी बोर्ड के आधार पर बनाएगा।

वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि मदरसा बोर्ड के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा। साल 2021 परीक्षा में इस बार 98 हजार छात्र-छात्राओं ने सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वहीं इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए भी इस बार करीब 40 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।

वहीं इससे इतर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 के संबंध में भी ताजा जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं रिजल्ट के नतीजे 15 जुलाई, 2021 तक घोषित होने की उम्मीद है। वहीं इसके पहले शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड के नतीजे जुलाई के दूसरे सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसे में 10वीं और 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी मिल सके।

ये है इवैल्यूएशन क्राइटेरिया

बोर्ड ने हाल ही में इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किया गया है। मूल्यांकन के अनुसार 12वीं क्लास का रिजल्ट स्टूडेंट्स के 10वीं और 11वीं में आए औसत अंकों के आधार पर जारी किए जाएंगे। वहीं दसवीं के नतीजे दसवीं क्लास के प्री बोर्ड और 9वीं क्लास के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...