Home / उत्तर प्रदेश / लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या, तीन गिरफ्तार

लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या, तीन गिरफ्तार

मीरजापुर, 09 जुलाई (हि.स.)। कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत विदापुर गांव के रहने वाले चुन्नीलाल यादव (55) को खेत में शौच करने से मना करते हुए शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पुत्र ने बताया कि चार दिन पहले हमारे खेत में आरोपितों की गाय फसल चर रही थी। जिसको लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले से भी आरोपितों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। घटना वाले दिन मेरे पिता खेत में शौच करने गए थे। मौका पाकर आरोपितों ने गाली गलौज कर अपने खेत में शौच करने की बात कह कर विवाद कर बैठे। इसी दौरान लाठियों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की बड़ी बहू मीरा यादव सुबह टहलने निकली थी। उसने आरोपितों को ससुर को मारते पीटते हुए देखा तो शोर मचाते हुए भागकर घर आई। खेत में काम कर रहे उसके देवर दिनेश यादव जब तक कुछ कर पाते तब तक आरोपित घटना को अंजाम दे चुके थे।

पुलिस ने आरोपितों में मूलचन्द यादव तथा उसके तीन पुत्रों में से दो सुरेन्द्र यादव और रवीन्द्र यादव को मौके से हिरासत में लेकर थाने ले आयी। वहीं तीसरा आरोपित महेन्द्र यादव फरार हो गया। मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर सीओ सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह ने पहुंचकर कर मौका मुआयना किया।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...