मीरजापुर, 09 जुलाई (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव के समीप मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान वाराणसी में शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के कोन भरुहवा गांव निवासी गुलाब मौर्या (35) पुत्र मुन्नालाल मौर्या अपनी बाइक से गुरुवार को मड़िहान गया हुआ था। वापस लौटने समय देर रात जैसे ही लालपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार राजापुर गांव निवासी सोनू (18) पुत्र बबलू की सामने भिंड़त हो गयी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया।
गुलाम मौर्या की हालत गम्भीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल से भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मौके पर पहुंचे राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार