उत्तर प्रदेश भर में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बढ़त ज़रूर पाई है, लेकिन संगम नगरी (प्रयागराज) में सभी 23 सीटों पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी सिर्फ 12 ब्लॉक पर सिमट कर रह गई. समाजवादी पार्टी (सपा) के यहां 10 ब्लॉक प्रमुख जीते हैं. एक निर्दल प्रत्याशी ने भी बाजी मारी है. इसमें से एक बीजेपी और एक सपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी शहर में रहते हैं. फिर भी इसका ज्यादा असर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में देखने को नहीं मिला. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में तो बीजेपी ने बाजी मार ली थी, लेकिन ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सपा ने सफलता हासिल की है. सपा ने अपने 10 ब्लॉक प्रमुख जीता लिए हैं, बीजेपी को 12 पर ही संतोष करना पड़ा.
आपको बता दें कि प्रयागराज में 23 ब्लॉक हैं, जिनपर दो कौंधियारा और प्रतापपुर के प्रत्याशी निर्विरोध चुने लिए गए थे. कौंधियारा ब्लॉक से सपा के इंद्रनाथ मिश्रा और प्रतापपुर ब्लॉक से बीजेपी के शैलेश कुमार निर्विरोध जीते हैं.
लेकिन अब बचे 21 ब्लॉक में हुए चुनाव में बीजेपी ज्यादा कुछ करिश्मा नही दिखा पाई. ये चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ था, लेकिन सपा ने उनके माथे पर बल ला दिया है.
प्रयागराज जिले के निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख
ब्लॉक पार्टी विजयी प्रत्याशी
1-मेजा ( भाजपा ) गायत्री देवी
2-मांडा (भाजपा ) प्रगति सिंह
3-शंकरगढ़ (भाजपा) निर्मला देवी
4-भगवतपुर (भाजपा ) मालती देवी
5-फूलपुर (भाजपा) विपेन्द सिंह
6-सोरांव (भाजपा) प्रदीप कुमार
7-होलागढ़ (भाजपा ) रामफकीर
8-सहसों (भाजपा ) गीता सिंह
9- प्रतापपुर ( भाजपा) शैलेश कुमार
10–हंडिया (भाजपा) महेन्द्र कुमार
11-बहरिया (भाजपा ) योगेश पाण्डेय
12- बहादुरपुर (भाजपा) अरुणेन्द्र यादव
13- सैदाबाद (अपनादल) राजेन्द्र सिंह
14- उरुवा (सपा ) आरती देवी
15-धनुपुर (सपा) ज्योति यादव
16-मऊआइमा (सपा) अफसरून निशा
17– जसरा ( सपा) अजीत सिंह
18–श्रृंगवेरपुर (सपा) कल्पना पाण्डेय
19–चाका ( सपा ) अनिल कुमार
20–करछना (सपा) सरोज देवी
21–कोरांव (सपा) मुकेश कोल
22–कौंडिहार ( सपा) मो मुजफ्फर (जेल से चुनाव जीते)
23–कौंधियारा ( सपा) इन्द्र नाथ मिश्रा