वाराणसी, 10 जुलाई (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र का टेंगरामोड़ के समीप सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। शिनाख्त आदि के कार्यवाही के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के ही डोमरी गांव निवासी रामजनम पटेल (28) मजदूरी का काम करते थे। शुक्रवार की रात अचानक उनकी सास का तबियत खराब हो गई। परिजनों ने मीरजापुर जनपद के नारायणपुर स्थित एक अस्पताल में वृद्धा को भर्ती करा दिया। देर रात रामजनम पड़ोसी हीरू पटेल को लेकर मोटरसाइकिल से अस्पताल जाने के लिए निकले। दोनों जैसे ही टेंगरा मोड़ पर पहुंचे किसी तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में रामजनम और हीरू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। घटना स्थल पर रामजनम की पत्नी और हीरू के परिजन जब पहुंचे तो वहां का भयावह दृश्य देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। किसी तरह अन्य परिजनों ने उन्हें हटाया।
हिन्दुस्थान समाचार