Home / उत्तर प्रदेश / ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उपद्रव, 23 पुलिसकर्मी सस्पेंड:लखीमपुर खीरी में महिला प्रत्याशी की खींची गई थी साड़ी तो बहराइच में बीडीसी के जेठ का हुआ मर्डर, बस्ती में एसएचओ ने की थी भाजपाइयों के साथ मारपीट

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उपद्रव, 23 पुलिसकर्मी सस्पेंड:लखीमपुर खीरी में महिला प्रत्याशी की खींची गई थी साड़ी तो बहराइच में बीडीसी के जेठ का हुआ मर्डर, बस्ती में एसएचओ ने की थी भाजपाइयों के साथ मारपीट

लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह की साड़ी खींचने पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। - Dainik Bhaskar

लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह की साड़ी खींचने पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया।

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध होने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। लखीमपुरी खीरी में 6, बस्ती में 15 तो बहराइच में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। लखीमपुर खीरी में सपा की महिला प्रत्याशी के साथ अभद्रता, पुलिस मौजूदगी में उनकी साड़ी खींचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े एक्शन के निर्देश दिए थे। इसके बाद अन्य जिलों में भी सख्ती बरती गई।

लखीमपुर खीरी में 6 सस्पेंड

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पसगवां थाना के सीओ, एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पसगवां थाना के सीओ, एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान पसगवां ब्लाक में सपा प्रत्याशी ऋतु सिंह की साड़ी खींचने के मामले में सीएम योगी ने सख्ती दिखाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पसगवां थाना के सीओ, एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। गिरफ्तार युवक भाजपा की सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद और एक दर्जन लोगों के खिलाफ अज्ञात में छेड़छाड़, लूट और मारपीट में मुकदमा दर्ज किया है।

बस्ती में 15 पुलिसकर्मी निलंबित

लाइन हाजिर एसएचओ के विदाई समारोह कार्यक्रम में नाचते पुलिसकर्मी।

लाइन हाजिर एसएचओ के विदाई समारोह कार्यक्रम में नाचते पुलिसकर्मी।

गौर ब्लॉक पर उपद्रव करने वाले भाजपाइयों की पिटाई करने पर थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। उनके विदाई समारोह में पुलिसकर्मी ढोल नगाड़े के साथ नाचे थे। इसमें 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। इनमें दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ब्लॉक प्रमुख पद पर नामांकन के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर हुए गौर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस में पुलिस वाले भी खुशी में नाचते हुए शामिल हुए। शमशेर बहादुर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर कर दिया था।

बहराइच में बीडीसी के जेठ की हत्या में दो सस्पेंड

गनर की बंदूक की बट से पिटाई की गई थी, जिससे मौके पर ही जेठ की मौत हो गई थी।

गनर की बंदूक की बट से पिटाई की गई थी, जिससे मौके पर ही जेठ की मौत हो गई थी।

बहराइच में बीडीसी के जेठ की हत्या के मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष व गनर को सस्पेंड कर दिया है। चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसमें गणेश भी मौजूद है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के दीनपुरवा गांव निवासी यदुराई देवी पत्नी सुंदरलाल बीडीसी सदस्य हैं। ब्लॉक प्रमुख की भाजपा प्रत्याशी सरिता चौधरी हैं। आरोप है कि सरिता चौधरी के पति सुनील यज्ञसैनी गुरुवार की देर रात बीडीसी सदस्य के घर अपहरण करने गए थे, जहां पर बवाल हो गया था। बवाल के दौरान बीडीसी सदस्य के जेठ मायाराम ने अपहरण का विरोध किया था, जिससे गुस्साए भाजपा प्रत्याशी के पति ने अपने समर्थकों के साथ पिटाई कर दी थी। गनर की बंदूक की बट से पिटाई की गई थी, जिससे मौके पर ही जेठ की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं…

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...