मीरजापुर, 12 जुलाई (हि.स)। हलिया थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक से भिड़ने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मंडलीय चिकित्सालय भेजा।
मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग सात स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यदायी संस्था डीबीएल कंपनी में कार्यरत ठेकेदार राकेश सिंह राजपूत (50) अपने दो सहयोगी युवराज (16) एंव किशुन लाल केशरवानी (20) के साथ सोमवार की भोर एक ही बाइक पर सवार होकर भैसोड़ बलाय पहाड़ से ड्रमंडगंज की तरफ पर जा रहा थे। लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसमें ठेकेदार राकेश सिंह राजपूत निवासी आईटीआई कॉलोनी नैनी एवं युवराज पुत्र हीरालाल निवासी ड्रमंडगंज थाना हलिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा किशुन लाल केशरवानी निवासी देवहट थाना हलिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज भरत लाल पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल किशुन लाल केशरवानी को न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती कराया गया , जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। आइटीआई कॉलोनी नैनी प्रयागराज जिला निवासी डीबीएल कंपनी के ठेकेदार एवं दूसरे मृत किशोर के परिजन को घटना की सूचना देते हुए पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार