Home / उत्तर प्रदेश / अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

देवरिया, 12 जुलाई (हि.स.)। रुद्रपुर में बीती रात रिश्तेदारी से वापस घर आ रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त ठोकर लगने से दूर जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह टोली मोहल्ले के रहने वाले अजय राजभर (23) पुत्र विष्णु राजभर पंजाब के लुधियाना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। एक सप्ताह पूर्व वह वापस घर आया था। अपने दोस्त एकौना थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के रहने वाले मृत्युंजय नायक पुत्र गिरिजेश नायक के साथ बाइक से गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के खुरहुरी गांव में रिश्तेदारी में गया था।

दोनों बाइक से बीती देर रात वापस घर आ रहे थे। अभी दोनों बाइक सवार रुद्रपुर निबही मार्ग पर खजुआ गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक टक्कर मार दिया।

वाहन की ठोकर लगने से गाड़ी के पीछे बैठे मृत्युंजय दूर जा गिरा, जबकि बाइक चालक अजय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...