नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 12 जुलाई तक सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. जो पहेल से छुट्टी पर हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है. बुधवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सीएम के निर्देश पर इस बारे में एक आदेश जारी किया गया. छुट्टियों पर रोक प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगाई गई है.
सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बता दें कि चुनावों में राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी इसलिए 12 जुलाई तक किसी को भी किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी. जिन्हें छुट्टियां दी जा चुकी हैं उन्हें भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में होने जा रहे ब्लाक प्रमुखों के 825 पदों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है. प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने तैनात किए गए इन ऑब्जर्वरों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने तैनाती वाले जिलों के मुख्यालय में नौ जुलाई की सुबह पहुंचकर लिखित सूचना आयोग को दें.
कर्मचारियों के स्वास्थ्य का खास ख्याल
कोरोना महामारी के मद्दे नजर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाए. अगर किसी कर्मचारी को कोई गंभीर समस्या होती है तो तुरंत इसकी सूचना आयोग को दी जाए.