गाजियाबाद के लोनी में अपने साथ हुई मारपीट मामले (Ghaziabad Beaten Case) में पीड़ित अब्दुल समद ने बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस के सवालों से किनारा कर लिया. उन्होंने बीमारी की बात कहकर पुलिस (UP Police) के सवालों का जवाब तक नहीं दिया. पुलिस का कहना कहना है कि जब अब्दुल समद (Abdul Samad) से उनके ही दिए गए बयानों को लेकर सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहकर कोई जवाब नहीं दिया. सभी सवालों पर वह चुप रहे.
बतादें कि मारपीट मामले में पीड़ित बुजुर्ग अब्दुल समद ने 14 जून को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज (Abdul Samad Statement) कराया था. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने मारपीट मामले में 10 लोगों के नाम लिए थे. जिनमें प्रवेश गुज्जर, कल्लू, हिमांशु, गुलशन, आदिल, इंतज़ार, सद्दाम,आरिफ, शावेज, अनस,मुशाहिद का नाम शामिल है.
10 लोगों पर मारपीट का आरोप
साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनके साथ मारपीट की घटना प्रवेज गुज्जर के घर पर हुई थी. ये भी कहा गया था कि कल्लू ने उनकी दाढ़ी काट दी थी. साथ ही जातिसूचिक शब्द कहे जाने का भी आरोप भी अब्दुल समद ने सभी पर लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
बतादें कि अब्दुल समद के साथ 5 जून को लोनी में मारपीट की गई थी. जिसके बाद FIR लिखवाते समय उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शुरुआती शिकायत में उन्होंने कहा था कि कुछ अज्ञात लोग उन्हें जबरन ऑटो में किडनैप कर ले गए थे. वह उनको नहीं जानते हैं.
अपने ही बयानों पर जवाब नहीं दे रहे अब्दुल समद
वहीं 14 जून को पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कुछ और ही बात कही. जिन लोगों को पहले उन्होंने अज्ञात बताया था, पुलिस को दिए बयान में उनके नाम लिए. अब जब पुलिस उनके बयानों को लेकर उनसे सवाल-जवाब की कोशिश कर रही तो वह बीमारी का बहाना बनाकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं