जैदपुर (बाराबंकी)। नव निर्वाचित प्रधानों का वर्चुअल प्रशिक्षण 17 जुलाई को हरख ब्लॉक में चार स्थानों पर कराया जाएगा। करीब 7 घंटे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रधानों को पंचायत के विकास के साथ ग्राम समितियों की जानकारी मंडल के अधिकारी द्वारा दी जाएगी। जिसके लिए हरख ब्लॉक के प्रशिक्षण केंद्रों पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
हरख ब्लॉक की 76 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधानों को दो-दो न्याय पंचायत वार चार स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। भानमऊ व हरख न्याय पंचायत के प्रधानों को हरख ब्लॉक के सभागार में, इब्राहिमाबाद व शरीफाबाद न्याय पंचायत के प्रधानों को प्राथमिक विद्यालय तीरगांव में, टेरा व पंडरा न्याय पंचायत के प्रधानों को प्राथमिक विद्यालय पारादीपू में अब्दुल्लापुर व गोठिया न्याय पंचायत के प्रधानों का प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय बरायन में होगा।
वर्चुअल प्रशिक्षण करीब 7 घंटे तक चलेगा। जिसमें सभी प्रधानों को ग्राम पंचायत के विकास व अन्य जरूरी जानकारियां अयोध्या मंडल के उप निदेशक पंचायती राज विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से दी जाएंगी। प्रभारी सहायक खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 5 बजे तक वर्चुअल प्रशिक्षण प्रधानों को दिया जाएगा, तैयारियां की जा रही हैं।