Home / उत्तर प्रदेश / CENTRUM होटल, रिज़ॉर्ट एंड क्लब ने धूमधाम से मनाया भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस

CENTRUM होटल, रिज़ॉर्ट एंड क्लब ने धूमधाम से मनाया भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ। THE CENTRUM होटल, रिज़ॉर्ट एंड क्लब ने भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत सेंट्रम के प्रमोटर सर्वेश गोयल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।

सेंट्रम ने दोपहर में औपचारिक उद्घाटन से पहले एक “फर्स्ट मेंबर्स मीट” बैठक का भी आयोजन किया। सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ शानदार लंच, सहयोगियों द्वारा फ्लैश मॉब और पूर्वी नैथानी के लाइव संगीत का आनंद लिया। फ्लैश मॉब डांस परफॉर्मेंस को सभी सदस्यों ने सराहा।

बच्चों की गतिविधियाँ और खेल भी आयोजित किए गए

कार्यक्रम में एस.एन. साबत आईपीएस, एके सिंह आईपीएस, चंद्रप्रकाश आईपीएस, डॉ शोभित काकर, डॉ हर्ष, मानव प्रकाश, रूही सक्सेना और मनोज गोयल शामिल हुए ।

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...