Home / उत्तर प्रदेश / कानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की गोली मारकर हत्या देख फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाए। इस बीच डीसीपी पूर्वी भी मौके पर पहुंच गए और साक्ष्यों व आसपास पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए पुलिस की टीमें घटना के पीछे कारणों व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी अनूप सिंह ने बताया कि चकेरी इलाके में स्थित चंदारी रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। मौके पर मृतक के शरीर पर गोली मारकर हत्या की पुष्टि पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच है। शरीर पर गोली मारकर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। घटना का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

Check Also

गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर ...