मोदी सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस बार मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी राज्यों का खास ध्यान रखा जा सकता है. इसलिए यूपी से भी कुछ चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
यूपी से इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री
यूपी से जिन नेताओं को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है उनमें अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर का नाम शामिल है. इसके अलावा प्रवीण निषाद भी मंत्री पद के लिए दावा कर रहे हैं. साथ ही पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी का नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में है. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
पीएम मोदी के घर आज अहम बैठक संभव
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी के घर पर आज अहम बैठक हो सकती है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हो सकते हैं.