बाराबंकी। देरशाम आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक और कोरोना का मरीज पाया गया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पर नजर रखने के लिए चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है।
मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या महज 19 रह गई है। इसके बावजूद हमें लापरवाही नहीं बरतनी है बल्कि पूरी तरह से सतर्क रहना है। अपने घर पर रहे सुरक्षित रहें। यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें लेकिन इस दौरान कोरोनागाइड लाइन का पूरी तरह से पालन जरूर करें। (संवाद)