Home / उत्तर प्रदेश / UP में डेल्टा से घातक नया कप्पा वैरिएंट मिला:दिल्ली से आई 30 मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट से पुष्टि, गोरखपुर में जून में हुई थी कप्पा से पहली मौत, सरकार ने डिटेल रिपोर्ट मांगी

UP में डेल्टा से घातक नया कप्पा वैरिएंट मिला:दिल्ली से आई 30 मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट से पुष्टि, गोरखपुर में जून में हुई थी कप्पा से पहली मौत, सरकार ने डिटेल रिपोर्ट मांगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट कप्पा मिला है। यह डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। गोरखपुर के बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज में भर्ती 61 मरीजों के नमूने जांच के लिए दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (IGIB) में भेजे गए थे। उनमें से 30 की रिपोर्ट आई है। इनमें एक में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई। संतकबीर नगर जिले के रहने वाले जिस 65 साल के मरीज के सैंपल में यह वेरिएंट मिला था, उसकी जून में मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स अब इस बात की आशंका जता रहे हैं कि गोरखपुर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कप्पा ने भी कहर बरपाया था। इसके बाद शासन ने BRD मेडिकल कॉलेज से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

30 देशों में मिल चुका है कप्पा वैरिएंट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने कहा कि मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री, परिवार के सदस्यों की जानकारी के अलावा उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी इकट़्ठा की जा रही है। BRD के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि कप्पा वैरिएंट 30 देशों में मिल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है, यानी इसके बारे में ज्यादा सजग रहने की जरूरत है।

कप्पा वैरिएंट बी.1.617 वैरिएंट के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है। B.1.617 के 12 से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं, जिनमें से दो अहम हैं- E484Q और L452R। इसलिए इस वैरिएंट को डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है। जैसे-जैसे यह विकसित होता गया B.1.617 की नई वंशावली तैयार होती गई। B.1.617.2 को डेल्टा वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है, जो कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अन्य वैरिएंट B.1.617.1 को कप्पा कहा जाता है। अक्टूबर 2020 में इस नए वैरिएंट की पुष्टि भारत में हुई थी।

गोरखपुर में 27 मरीज डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मिले
IGIB से आई 30 मरीजों का जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट में 27 मरीजों में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का मिलान बीआरडी मेडिकल कॉलेज करने में जुट गया है। क्योंकि सारे मरीजों का इलाज बीआरडी मडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में चल रहा था। कॉलेज प्रशासन अब यह जानने में जुट गया है कि डेल्टा वैरिएंट में कितने मरीजों की मौत हुई है और कितने मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

यूपी में 1800 से नीचे एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,789 एक्टिव केस हैं। यानी इनका इलाज अभी चल रहा है। बीते 24 घंटे में बुधवार को प्रदेश में 110 संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि 258 मरीज ठीक हुए थे। इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में 98.6% रिकवरी रेट और 0.04% पॉजिटिविटी रेट है।

  • अब तक संक्रमित- 17,07,044
  • अब तक ठीक हुए- 16,82,579
  • कुल मौत- 22,676
  • कुल जांच- 5,98,48,583
  • कुल वैक्सीनेशन- 3,52,72,000

खबरें और भी हैं…

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...