Home / उत्तर प्रदेश / नींद से जागे कुंभकरण, अब रोड का करेंगे चौड़ीकरण

नींद से जागे कुंभकरण, अब रोड का करेंगे चौड़ीकरण

एक पहल (बाराबंकी)। कई सालों से खस्ताहाल और जर्जर हो चुकी जैदपुर सतरिख चिनहट मार्ग के दिन बहुरने की उम्मीद अब नज़र आने लगी है।

आपको बता दें कि एक पहल न्यूज़ ने 10 दिन पहले 15 सितंबर को ही इस मार्ग की बदहाली और इसपर अफसरों के सुध न लेने की खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद कुंभकरण की नींद सो रहा लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और अब इस मार्ग के बेहतर दिन आने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है।

सड़क पर प्रकाशित खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: सड़क खस्ताहाल, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

अब लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को सिर्फ सही से बनवाया ही नही जायेगा, बल्कि पांच मीटर चौड़ा भी किया जाएगा। चौड़ीकरण की प्रक्रिया के लिए मार्ग के दोनों तरफ लगे वृक्षों को काटने के लिए वन विभाग को पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद हरख रेंजर की देखरेख में मार्ग के दोनों ओर पांच-पांच मीटर के दायरे में लगे पेड़ों को हटाने के लिए नाप जोख का काम शुरू किया गया है।

इस मार्ग से रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद पिछले कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजतन आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक जैदपुर थाना क्षेत्र के वैसपुर तिराहे से लेकर टिकरा, हरख, सतरिख होकर चिनहट-लखनऊ बाईपास 35 किलोमीटर के करीब मार्ग से जाने के लिए सतरिख कस्बा ही नहीं क्षेत्र के नींदनपुर, शरीफाबाद, पचासी, दियानतनगर, सैलखा, जफरपुर, बंदगीपुर, बड़ापुरा, लक्ष्मणपुर, दौलतपुर, सहेलिया, मानपुर, सहित दर्जनों गांवों के लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। इसके अलावा अवैध खनन में चल रहे डंफर और भारी वाहनों के कारण सड़क खराब हो गई है, जिससे लोगों का चलना मुश्किल है। शाम तो छोड़िए, यह दिन के उजाले में भी सड़क पर बने गड्डों की चपेट में आकर कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कई बार लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग परेशान थे।

15 सितंबर को एक पहल न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया जिसके बाद प्रांतीय खंड पीडब्लूडी द्वारा मार्ग के दोनों तरफ सड़क पर लगे पांच-पांच मीटर के दायरे में आने वाले वृक्षों को हटाने के लिए वन विभाग को पत्र गया है। इसके बाद हरख वन दरोगा सचिन पटेल अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर जैदपुर सतरिख चिनहट मार्ग के दोनों किनारे पर लगे वृक्षों की पैमाईश शुरू कराई है। इसके साथ ही चौड़ीकरण के बीच में पड़ने वाले बिजली के खंभों को भी हटाया जाएगा।

इस बाबत हरख के वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जैदपुर सतरिख चिनहट मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर सड़के के दो किनारे पांच-पांच मीटर के दायरे में आने वाले वृक्षों की पैमाईश कराने लिए कहा गया है। जिसके लिए वन विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है।

 

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...