Home / उत्तर प्रदेश / भूखण्डों के लिए भटक रहे आवंटियों की मदद करेगा पीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर

भूखण्डों के लिए भटक रहे आवंटियों की मदद करेगा पीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर

  • पीडीए की ओर से जारी सूची में छूटे हुए आवंटी 15 दिन में प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे अपना आवेदन
  • प्राधिकरण ने तैयार की ऐसे 415 आवंटियों की सूची
  • प्राधिकरण भूखंडों के परिवर्तन की कार्रवाई लाटरी से करेगा
  • लाटरी की तिथि की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर मिलेगी
  • भूखंडों के परिवर्तन के बाद आवंटियों को उसकी सूचना पत्र रजिस्टर्ड डाक, प्राधिकरण की वेबसाइट या फिर समाचार पत्र से दी जाएगी

एक पहल (प्रयागराज)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर अब भूखंडों के लिए परेशान लोगों को बड़ी राहत देने जा रहा है। सेंटर से आवंटियों को अपने भूखंडों के परिवर्तित होने वाले स्थलों की जानकारी मिलेगी। साथ ही इस प्रक्रिया में होने वाली लाटरी की तिथि भी पता चल जाएगी। प्राधिकरण ने 15 दिन में ऐसे आवंटी जिनके नाम प्राधिकरण की सूची में छूट गए हैं उनको अपना प्रारूप भरकर जमा करने की भी सुविधा दी है। ऐसे आवंटी प्राधिकरण के सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन कार्यालय के 8वें तल पर भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्राधिकरण की योजना आवंटियों को उनके भूखंडों को परिवर्तित कर उन्हें अन्य भूखंड प्रदान करना या फिर उन्हें ब्याज सहित राशि वापिस किए जाने की है। प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार ऐसे आवंटियों की सूची तैयार की गई है जिनकी कुल संख्या 415 है।

ऐसे आवंटी जिनके भूमि विवाद, न्यायालय वाद, स्थगन, स्थल पर अतिक्रमण, निर्माण आदि के कारण भूखंडों पर रजिस्ट्री या कब्जा नहीं मिल सका है।

उनकी सुविधा के लिए इसे प्राधिकरण की बड़ी पहल माना जा रहा है। हाल में जारी की गई सूची में छूटे हुए ऐसे आवंटी अब 15 दिनों के अंदर प्राधिकरण की वेबसाइट पर या फिर प्राधिकरण के कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। तय किया गया है कि पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए भूखंडों के परिवर्तन की कार्रवाई निर्धारित तिथि पर लाटरी के माध्यम से की जाएगी।

लाटरी की तिथि को प्राधिकरण की वेबसाइट या फिर समाचार पत्र में प्रकाशन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। भूखंडों में परिवर्तन के बाद आवंटियों को उसकी सूचना पत्र रजिस्टर्ड डाक, प्राधिकरण की वेबसाइट या फिर समाचार पत्र में प्रकाशन की मध्यम से दी जाएगी।

प्राधिकरण के अनुसार भूखंड परिवर्तन के दौरान जमीन के क्षेत्रफल में कमी व बढौतरी भी होने की संभावना है।भूखंड के क्षेत्रफल में कमी होने पर प्राधिकरण की ओर से उतना पैसा आवंटी को रिफंड कर दिया जाएगा जबकि अधिक होने पर निर्धारित राशि आवंटी को जमा करनी होगी।

आवंटियों की सहायता के लिए प्राधिकरण की ओर से ई-मेल [email protected] व हेल्‍पलाइन नम्‍बर 0532-2240911, 9450610641,7652066133 जारी किया गया है। लोग प्राधिकरण की वेबसाइट www.pdaprayagraj.in पर भी इस बारे में जानकारी ले सकेंगे। प्रराधिकारण के अनुसार लॉटरी की तिथि वेबसाइट व समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को सूचित की जाएगी।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...