Home / उत्तर प्रदेश / फ़िल्ममिडिल क्लास में दिखेगा कानपुर की मधुबाला स्नेह सचान का जलवा

फ़िल्ममिडिल क्लास में दिखेगा कानपुर की मधुबाला स्नेह सचान का जलवा

कानपुर- मोटिवेशनल कॉमेडी फिल्म मिडिल क्लास में स्नेह सचान ने मुख्य भूमिका निभाई है । उनके पति की भूमिका अभिषेक मिश्रा ने निभाई है जबकि जितेंद्र दीक्षित ने नंगापटेल की दमदार भूमिका निभाई है ।
कानपुर की मधुबाला बोली जाने वाली स्नेह सचान की ये दसवीं मोटिवेशनल मूवी है । इससे पहले वे वेब सीरीज ज़िन्दगी 99 किलोमीटर में माया की मुख्य भूमिका में नज़र आईं थी वेब सीरीज ज़िन्दगी 99 किलोमीटर में स्नेह सचान की भूमिका सभी को बहुत पसंद आई थी । वेब सीरीज अभी भी चर्चा में बनी हुई जिसके कुछ एपिसोड अभी आने बाकी हैं। स्नेह सचान की फीचर फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली जिसमे स्नेह सचान ने प्रोफेसर मोहिनी की भूमिका निभाई है जो मुख्य किरदार है ।
स्नेह सचान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर रहीं हैं।
मिडिल क्लास में स्नेह सचान मोना पटेल का दमदार किरदार निभा रही हैं जिनकी अभिषेक मिश्रा सोना पटेल की भूमिका निभा रहे हैं वहीं एक्टर जितेंद्र दीक्षित ने नंगा पटेल का किरदार निभाया है । नंगा पटेल मोहल्ले में एक किराने की दुकान चलाता है और बड़ा ही मुंहफट दुकानदार है और अपने देनदारों को सौ सौ तकाज़े करता है । लोग उसको खड़ूस दुकानदार समझते हैं मगर राशन पानी उससे ही लेना पड़ता है क्योंकि वह सोसायटी में ही अपनी दुकान चलाता है । जिसके कारण सुविधा रहती है ।अभिषेक मिश्रा सोना पटेल की भूमिका में हैं और स्नेह सचान मोना की भूमिका में खूब जमी हैं। उनके अभिनय ने मिडिल क्लास का कोलाहल साफ साफ दिखता है ।आने वाले भविष्य की सुपर स्टार हैं कानपुर की स्नेह सचान।मिडिल क्लास के राइटर और डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह सजल हैं और बॉलीवुड के जाने माने राइटर हैं। उनकी फिल्मों में समाज से सम्बंधित समस्याओं को उठाया जाता है सबसे बड़ी बात उनकी मूवीज में किसी तरह की कोई गंदगी नहीं ।साफ सुथरे दृश्य और साफ सुथरे संवाद होते हैं ।आप सपरिवार उनकी फिल्में देख सकते हैं।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ,सुनीता महादेव सिंगाड़े व सुमन वर्ना हैं।मिडिल क्लास के सिनेमैटोग्राफर नितिन माझी और विकास वर्मा हैंक्रिएटिव डायरेक्टर और एडिटर रवि कांत झा और मेक अप अमर गुप्ता का है ।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...