उन्नाव-
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाघट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्लागंज के गांधीनगर मोहल्ला निवासी उमंग शुक्ला (21) पुत्र स्व. गुलभूषण शुक्ला बुधवार की रात अपने कमरे में अकेले सोया हुआ था। देर रात उसने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उमंग की 5 माह पूर्व शुक्लागंज निवासी सपना उम्र 20 से शादी हुई थी जोकि घटना के समय अपने मायके में थी। सुबह चाचा की छोटी बेटी अंशू (11)वर्ष ने छत के छल्ले में चुन्नी के सहारे शव को लटकता देखा। परिजनो को जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए। चाचा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का बचपन में निधन हो गया था। वह दो भाईयो में सबसे छोटा था।
रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम