Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी / नई गाइड लाइन: 22 लाख वोटरों के लिए तय होंगे नए सिरे से बूथ

नई गाइड लाइन: 22 लाख वोटरों के लिए तय होंगे नए सिरे से बूथ

बाराबंकी। पंचायत चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रशासन ने तैयारियों का खाका खींच लिया है। आयोग की नई गाइड लाइन के आधार पर नए बूथों के गठन की कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द ही नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी शुरू हो जाएगा।

कोविड को देखते हुए इस बार प्रत्येक बूथ अधिकतम 1200 मतदाताओं को ही निर्धारित रखने की तैयारी है। इसके चलते करीब 170 नए बूथों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं मतदाता सूची में 50 हजार नए वोटरों के शामिल होने का अनुमान है।

अगले साल फरवरी-मार्च में निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव कराने को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना महामारी को देखते हुुए निर्वाचन आयोग ने इस बार एक बूथ पर 1200 मतदाताओं को वोट डालने के लिए निर्धारित किया है।

इससे पहले एक बूथ पर अधिकतम 15 सौ वोटर निर्धारित थे। निर्वाचन विभाग ने जिले के एक आंशिक समेत कुल सात विधानसभाओं में नए सिरे से बूथों के निर्धारण को लेकर काम शुरू कर दिया है। कोविड के चलते इस बार विधानसभा चुनाव में 170 नए बूथ बढ़ सकते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 22 लाख 28 हजार 19 मतदाताओं ने 2656 बूथों पर वोट डाले थे। ऐसे में अब बूथों की संख्या 2826 तक पहुंच सकती है।

1 से 30 नवंबर के बीच होगा सूची का प्रकाशन

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी कर चुके या पूरी करने वाले युवाओं समेत करीब 50 हजार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। ऐसे में बूथ और वोटरों की संख्या बढ़ने ईवीएम की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए 1 से 30 नवंबर के बीच मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जाएगा। 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन होगा।

विधानसभावार मतदाता

कुर्सी (266)– 3,73,090

रामनगर (267)– 3,25,603

बाराबंकी (268)– 3,80,767

जैदपुर (269)– 3,88,068

दरियाबाद (270)– 4,02,383

रुदौली आंशिक (271)– 18,574

हैदरगढ़ (272)– 3,39,534

कोविड को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा एक बूूथ पर 12 सौ वोटरों के निर्धारण के निर्देश दिए हैं। ऐसे में इस बार करीब 170 नए बूथ बढ़ सकते हैं। इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

-श्रीधर यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...