Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी / अब बाराबंकी में भी दिखेंगे राजधानी लखनऊ जैसे ट्रैफिक इंतजाम

अब बाराबंकी में भी दिखेंगे राजधानी लखनऊ जैसे ट्रैफिक इंतजाम

बाराबंकी। शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए काम और तेज हो गया है। लोगों को राजधानी लखनऊ जैसे ट्रैफिक इंतजाम दिखेंगे, वहीं इसका पालन न करने वाले वाहन चालकों को कार्रवाई की जद से भी गुजरना पड़ेगा। शहर के पांच चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगनी है। इसका काम तेजी से शुरू हो चुका है।

शहर में पहली बार बेहतर यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे है। इसके तहत पांच चौराहों देवा तिराहा, नाका सतरिख, पल्हरी चौराहा, रामनगर तिराहा व एलआईसी चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें लगाई जानी है। देवा तिराहे पर यह लाइटें लगाई जा चुकी है, जबकि अन्य चौराहों पर लाइटें लगाने का काम भी शुरू किया जा रहा है।

ट्रैफिक लाइटें लगने से अच्छी तरीके से यातायात का संचालन होने से जाम से निजात मिलेगी व लोगों को बेवजह जाम में फंसकर समय की बर्बादी नहीं करनी पड़ेगी। अभी तक शहर में बेतरतीब फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों की भी राह अब आसान नहीं होगी।

चौराहों पर लगने वाली ट्रैफिक लाइटों का सिग्नल तोड़ने पर वाहन का चालान घर पहुंच सकता है। इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी योजना बन रही है। ऐसे में सुगम यातायात के साथ क्राइम कंट्रोल में भी पुलिस को मदद मिल सकेगी।

शहर के पांच चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगने का काम शुरू हो चुका है। इससे बेहतर तरीके से यातायात व्यवस्था का संचालन हो सकेगा। जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगने का काम पूरा होने के बाद इससे ट्रैफिक का संचालन शुरू कराया जाएगा।

– अवनीश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...