Home / उत्तर प्रदेश / किराया मांगना पड़ा महंगा; गर्ल्स पीजी में घुसकर दबंगों ने तानी बंदूक

किराया मांगना पड़ा महंगा; गर्ल्स पीजी में घुसकर दबंगों ने तानी बंदूक

लखनऊ। हजरतगंज स्थित गर्ल्स पीजी में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक स्पा सेंटर चलाने वाले दबंग ने गर्ल्स पीजी में घुसकर अपने असलहा धारी साथियों के साथ पीजी के संचालक पर बंदूक तान दी व जान से मारने की धमकी दी।

मामला लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज का है जहां एक गर्ल्स पीजी का संचालन करने वाले को पीजी में रह रही एक लड़की से किराया मांगा महंगा पड़ गया। पीजी संचालक हर्षवर्धन का कहना है कि लड़की से किराए के लिए कई बार टोके जाने पर भी किराया नहीं दिया जा रहा था। एक दिन फिर से किराए के लिए टिकने पर लड़की ने फोन करके लखनऊ के गोमती नगर सहित शहर के कई अन्य जगहों पर Sea and Salt नामक स्पा सेंटर चलाने वाले इरफान उर्फ शहाबुद्दीन को बुला लिया जिसे वो अपना मामा बता रही थी।

PG संचालक हर्षवर्धन का कहना है कि इरफान गर्ल्स PG में अपने असलहाधारी साथियों के साथ घुस गया और उनसे गाली गलौच करने लगा। इतना ही नहीं, उसने खुद को सुल्तानपुर का बाहुबली बताते हुए हर्षवर्धन के ऊपर बंदूक भी तान दी

PG संचालक ने बताया कि:

इरफान उर्फ शहाबुद्दीन अपने कई असलहाधारी साथियों के साथ गर्ल्स पीजी के अंदर घुस गए और पीजी संचालक को सभी ने घेर लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही पीजी संचालक के ऊपर बंदूक भी तान दी और कहा मेरी भांजी इसी पीजी में रहेगी और एक फूटी कौड़ी भी नहीं देगी, जो करते बने कर लो।

बता दें की पूरा पीजी में लगे CCTV में कैद हो गया। जिसके बाद PG संचालक द्वारा कंप्लेन करने पर पुलिस हरकत में तो आई लेकिन मामला केवल लिखित माफीनामे और लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ निपटा दिया गया ।

Check Also

दबंगों का तांडव: सुपरवाइजर को पीटकर पिस्तौल तानी

EKPAHEL.IN | लखनऊ।  मंगलवार को चिनहट थानाक्षेत्र इलाके में एक कार वर्कशाप में एसयूवी सवार ...