Home / उत्तर प्रदेश / शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

लखनऊ। देश भर में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम है। और ये धूम सिर्फ शहरों तक ही सीमित न रहकर हर गांव, गली, मुहल्ले में देखी जा सकती है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया। उन्होंने देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा के सामने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर यूपी में अपने शासन की जमकर तारीफ की।

योगी ने कहा कि वर्ष 1916 में लखनऊ में ही लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, हम इसे लेकर ही रहेंगे’ का उद्घोष किया था। यह उद्घोष देश के स्वाधीनता आंदोलन का एक मंत्र बन गया था। कहीं झांसी में रानी लक्ष्मीबाई जी का नेतृत्व तो कहीं बलिया में मंगल पांडेय जी का नेतृत्व।

लौलाइ गांव के कोटेदार, अंसार अहमद की अध्यक्षता में सियाराम मार्केट चौराहे पर लोगों ने तिरंगा फहराया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

‘अमृत महोत्सव का साक्षी बनने का मिला अवसर’

योगी ने कहा कि देश के अंदर अलग-अलग स्थानों पर बने स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े शहीद स्मारक स्वाधीनता की कीमत के जीवंत गवाह हैं। यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के ‘अमृत महोत्सव’ वर्ष का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

 

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...