Home / उत्तर प्रदेश / यूपीएमआरसी ने मनाया ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

यूपीएमआरसी ने मनाया ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में इस बार खास आयोजन किया है। लखनऊ मेट्रो की ट्रेन में स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर देश की इन 74 सालों में उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन आज हुआ। यूपीएमआरसी के एमडी श्री कुमार केशव ने आज मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर इस मेट्रो चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। ट्रेन के भीतर देश की आज़ादी में योगदान देने वाली महान विभूतियों से लेकर देश को गौरव दिलाने वाले लोगों और घटनाओं से जुड़े चित्रों का प्रदर्शन है।

यह प्रदर्शनी 14 और 16 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्लेटफार्म नंबर एक पर उपलब्ध रहेगी। रविवार यानि 15 अगस्त 2021 को कोरोना कर्फयू के चलते मेट्रो का संचालन बंद रहेगा। सोमवार को सुबह 6 बजे से मेट्रो संचालन शुरु होते ही प्रदर्शनी को भी आम जनता के लिए रात 10 बजे तक खोल दिया जाएगा।

भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे इस आयोजन के कुछ और भी आकर्षण हैं  :-

  • एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट ‘’सेल्फी विथ फ़्रीडम’’ मेट्रो भी बनाया गया है जिसमें खूबसूरत डिजाइन में आजादी के 75 वर्षों को दर्शाया गया है।
  • यात्रियों की भावनाओं को दर्ज करने के लिए तीन रंगों में यात्री फीड बैक स्लिप भी उपलब्ध है। 
  • लखनऊ आदर्श कारागर के प्रतिष्ठित म्यूज़िकल बैंड की प्रस्तुति भी 16 अगस्त को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर दी जाएगी जिसमें देशभक्ति के तराने प्रमुख आकर्षण होंगे। 

इस मौके पर ‘’यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्हीं की बदौलत आज आजाद भारत 74 सालों के कम समय में भी विभिन्न क्षेत्रों में बहुत आगे बढ़ा है। इन्हीं संषर्षों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए मेट्रो चित्र प्रदर्शनी एक छोटी सी कोशिश है।‘’उन्होंने आम लोगों से इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की।

सरकार की ओर से अगले स्वतंत्रता दिवस तक आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी मेट्रो भी साल भर हर महीने आजादी से जुड़े आयोजन करेगा।

Check Also

जिम ट्रेनर निकला बाइक चोर

चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बाइक से जा रहे चोर को रोका बाइक छोड़ ...