Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी / बाराबंकी: लूट में असफल बदमाशों ने घरवालों को बनाया निशाना

बाराबंकी: लूट में असफल बदमाशों ने घरवालों को बनाया निशाना

सफेदाबाद (बाराबंकी)। मामला नगर कोतवाली के गदिया गांव का है जहां गुरुवार रात करीब ढाई बजे लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश घर वालों के जाग जाने से असफल होने घर पर पिता-पुत्र व बेटियों को लहूलुहान कर अपनी खीझ निकाली।

खून से लथपथ होने के बावजूद घरवालों ने भी बदमाशों पर पलटवार किया तो बदमाश भाग निकले। हालांकि बाद में घायल पिता-पुत्र व बेटियों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर मामले की जांच करने पुलिस पहुंची। बदमाशों ने श्रीकेशन मौर्य के घर पर धावा बोल दिया। चार बदमाश गैलरी तक पहुंच गए जबकि अन्य घर के बाहर थे। घर में श्रीकेशन मौर्य की बेटी प्रिया (20) और अंजली (18) आंगन में लेटी थीं तो पुत्र छत पर लेटा था।

आधी रात के बाद मौसम ठंडा होने पर प्रिया पंखा बंद करने उठी तो उसने देखा कि कोई गैलरी में खड़ा है। यह देख वह जोर से चिल्लाई। उसकी आवाज सुन बदमाश भाग गया।

शोर सुनकर पिता और बेटा विनय (16) आंगन की ओर दौड़े तो देखा कि तीन बदमाश आंगन से सटे कमरे का ताला तोड़ रहे हैं। इस पर पिता-पुत्र व बेटियां साहस दिखाते हुए बदमाशों पर टूट पड़ीं। ऐसे में लूट में असफल बदमाशों ने पिता-पुत्र व बेटियों को लहूलुहान कर अपनी खीझ निकली।

शोर सुनकर ग्रामीण व बैंक सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी इकट्ठा होते कि बदमाश भाग निकले। बदमाशों के हमले से घायल श्रीकेशन, बेटा विनय व पुत्री प्रिया और अंजलि को आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुत्र व बेटियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल श्रीकेशन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और घर वालों के बयान दर्ज किये।

गदिया चौकी क्षेत्र में रात में हुई इस घटना को पचाने में लगी चौकी पुलिस ने सुबह तक प्रभारी निरीक्षक को इसकी जानकारी नहीं दी। मगर, जब अस्पताल में घायलों के भर्ती होने का मामला सुर्खियों में आया तो चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर ने शहर कोतवाल को मामले के बारे में बताया। इस पर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने तत्काल एसपी, एएसपी व सीओ सिटी को मामले की जानकारी दी।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि गदिया चौकी क्षेत्र में चोरों ने दो गांव में चोरी का प्रयास किया। मगर, असफल रहे। एक स्थान पर पकड़े जाने पर चोरों के पथराव से पिता-पुत्र व बेटी घायल हुई हैं जिनका उपचार कराया गया है। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है।

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...