Home / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी / बाराबंकी: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ट्रक, आग लगने से जलकर हुआ राख

बाराबंकी: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा ट्रक, आग लगने से जलकर हुआ राख

आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। दमकल गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग तब बुझी जब ट्रक पूरी तरह से जल गया।

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के फतेहपुर इलाके में रेलवे क्रासिंग के निकट एक प्लाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। दमकल गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग तब बुझी जब ट्रक पूरी तरह से जल गया।

सीतापुर के तंबौर से इंदौर जा रहा था ट्रक

ट्रक थाना बड्डपुर की भगौली तीर्थ चौकी क्षेत्र के सरैंया मातबर नगर के निकट रेलवे क्रासिंग के निकट अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात को हुई। ट्रक के गड्ढे में गिरते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। ट्रक सहित उस पर लदी प्लाई धूं धूं कर जलने लगी।

दमकल की गाड़ी भी नही पा सकी आग पर काबू

मौके पर पहुंची फतेहपुर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ी के कर्मचारियों ने आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि जिला मुख्यालय से दो दमकल गाड़ी और मंगानी पड़ी। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया लेकिन तब तक ट्रक व प्लाई पूरी तरह जल गई।

Check Also

डा० टटोला नब्ज़ पकड़कर बता देते हैं मर्ज़

जब डॉक्टर साहब ने नाड़ी पकड़ी तो मुझे जरा भी नहीं लगा था कि वह ...